Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली: एक्यूआई 'बहुत खराब' कैटेगरी में पहुंचा, ऐप बेस्ड टैक्सियों की एंट्री पर रोक


दिल्ली में एयर क्वालिटी गुरुवार को भी 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी रही। फसल कटाई के बाद पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने का धुआं राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स में शून्य से 50 अंक तक हवा की क्वालिटी को 'अच्छा', 51 से 100 तक 'संतोषजनक', 101 से 200 तक 'मध्यम', 201 से 300 के स्तर को 'खराब', 301 से 400 के स्तर को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के स्तर को 'गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सुबह छह बजे 352 दर्ज किया गया।

वायु प्रदूषण के बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार को विंटर ब्रेक को अब नौ नवंबर से 18 नवंबर तक कर दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राजधानी में ऐप-आधारित टैक्सियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। 

दुनिया भर के देशों की राजधानियों में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे खराब है।