Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

AAP के विरोध को देखते हुए सेंट्रल दिल्ली में कई सड़कें बंद

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ एएपी का प्रदर्शन जारी है। इसको देखते हुए दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली में गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि सेंट्रल दिल्ली में यातायात प्रभावित होगा और तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और केमल अतातुर्क मार्ग पर गाड़ियों की पार्किंग पर भी रोक लगा दी गई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार रात को शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेशी के बाद 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में भेज दिया गया है।

एडवाइसरी में कहा गया है कि विशेष कानून एवं व्यवस्था व्यवस्था की वजह से नई दिल्ली में ट्रेफिक प्रभावित रहेगा।

इसमे कहा गया, "नई दिल्ली में सही तरीके से ट्रेफिक चले इसके लिए , किसी भी गाड़ी को तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और केमल अतातुर्क मार्ग पर कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, आम जनता के जाने की इजाजत नहीं होगी और सड़कों पर इसके बाद भी गाड़ियां पार्क की जाती है तो उन्हें हटा दिया जाएगा और कानूनी निर्देशों नहीं मानने के लिए उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

इसमें ये भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक को अरबिंदो चौक, तुगलक रोड, सम्राट होटल राउंडअबाउट, जिमखाना पोस्ट ऑफिस राउंडअबाउट, तीन मूर्ति हाइफा राउंडअबाउट, नीति मार्ग राउंडअबाउट और कौटिल्य मार्ग राउंडअबाउट से डायवर्ट किया जाएगा।

ट्रेफिक पुलिस ने यात्रियों से कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग से बचने का भी अनुरोध भी किया है।