Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नई दिल्ली: स्कूल जा रही 9 साल की बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, ICU में भर्ती

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्कूल जा रही 9 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया. हमले में बच्ची का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल बच्ची को शास्त्री पार्क के जगप्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ICU में रखा है. 

बताया जा रहा हा कि शिवानी गुरूवार सुबह अपनी दादी के साथ उस्मानपुर स्थित स्कूल जा रही थी. रास्ते में कुत्ता नसबंदी केंद्र है. जैसे ही वह लोग उसके सामने से गुजर रहे थे, तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. सामने खड़ी दादी जब तक कुछ कर पाती तब तक कुत्ते ने उसके पैर को अपने पंजे से जकड़ लिय़ा और लहूलुहान कर दिया. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक अन्य शख्स ने हिम्मत दिखाई और बाइक से टक्कर मार कर किसी तरह बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया. 

बच्ची के परिजनों के अनुसार, कुत्ता विदेशी नस्ल का पिट बुल डॉग था. जो शास्त्री पार्क के कुत्ता नसबंदी केंद्र से निकला था. हमले में बुरी तरह जख्मी हुई है उसे जगप्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया. 

डीसीपी डॉ जॉय ने बताया कि शीला देवी पोती को उस्मानपुर के एमसीडी फ्लैट्स के पास स्कूल छोड़ने जा रही थी. एमसीडी द्वारा फ्लैट परिसर के पास स्ट्रीट डॉग की नसबंदी की अभियान चल रहा था. उस केंद्र से एक कुत्ता अचानक आया और 9 साल की नाबालिग लड़की पर हमला करते हुए उसके दोनों पैरों में काट लिया. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.