Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

गुरुद्वारे के बराबर में बैठे युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मेरठ में एक गुरुद्वारे के पास बैठे युवक को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौत हो गई घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जहां पर दिख रहा है कि एक ही वक्त गुरुद्वारे के बराबर में बैठा है और पीछे से हमलावर आया और युवक के सिर पर तमंचा सटाकर गोली मार दी, पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुटी है।

दरअसल घटना शनिवार रात की है जहां मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब परिसर में तीरथ सिंह उम्र 35 साल आग जला कर बैठा था, तभी पीछे से आए एक हमलावर ने उसके सिर पर सटाकर दो गोली मार दी और आरोपी वहां से फरार हो गया रविवार सुबह को जब कुछ लोग वहां पहुंचे तो तीर्थ का शव खून से लटपट पड़ा था जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया, घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तीरथ सिंह की हत्या रंजीश से जोड़कर देखी जा रही है। पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीम में गठित की है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हत्यारों को पड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

वहीं इस मामले में मृतक तीरथ के रिश्तेदार दर्शन सिंह का कहना है कि तीरथ सिंह गुरुद्वारा के आंगन में आग जलाकर बैठा हुआ था और वहां एक आदमी आया और उसके सिर में दो गोली मार दी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है सुबह जब पुजारी जी ने गुरुद्वारा खोला तो घटना का पता चला है मृतक खेती करता है और उसके दो बच्चे हैं जिनके ऊपर शक था दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि थाना हस्तिनापुर के ग्राम के किशनपुर में रात्रि में गुरुद्वारे के पास बैठे एक व्यक्ति की गोली मारकर के हत्या कर दी गई है जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है और जल्द जल्द ही आरोपी को गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।