Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

प्रसव के दौरान महिला की मौत... डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

UP News: अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर रोड पर एक निजी अस्पताल में प्रसव पीड़ा के दौरान महिला की मृत्यु हो गई. घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला के शव को सड़क पर रख लिया और जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं प्रदर्शन देख अस्पताल स्टॉफ अस्पताल छोड़कर मौक़े से फरार हो गया है.

जानकारी देते हुए मृतक महिला के पति सुशील ने बताया कि उनकी पत्नी के प्रसव पीड़ा हुई थी. इस दौरान गांव की ही रहने वाली एक आशा उन्हें दवा दिलवाने के बहाने इस निजी अस्पताल में ले आई और यहां लाकर भर्ती करवा दिया. आरोप है कि पहले तो डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी के लिए कहा लेकिन फिर हमको बिना बताए ही ऑपरेशन कर दिया इसके बाद मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई. मेरी पत्नी की मौत इस अस्पताल स्टाफ की लापरवाही की वजह से हुई है. लेकिन अब यह लोग सब हॉस्पिटल छोड़कर यहां से भाग गए हैं. फिलहाल महिला की मौत के बाद सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है.