Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तराखंड: आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल भेजा जेल, परिजन नहीं आए तो पुलिस खुद करेगी अंतिम संस्कार

Bar Dancer Murder Case: मंगलवार को नेपाल की युवती श्रेया की हत्या के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदू उपाध्याय को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इधर, पुलिस ने श्रेया के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।

पुलिस नेपाल में उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। 72 घंटे बाद उसका बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। यदि परिजन नहीं आए तो पुलिस खुद ही श्रेया के शव का अंतिम संस्कार कराएगी। 

रविवार सुबह थानो रोड से सटे सिलवारगढ़ के रास्ते के किनारे कच्चे नाले में एक युवती का शव पड़ा मिला था। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती की पहचान नहीं हो सकी थी। छानबीन के बाद पुलिस ने पंडितवाड़ी निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदू उपाध्याय को गिरफ्तार किया और उसने जुर्म कबूल लिया। उसने बताया श्रेया उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी।

ऐसे में उपाध्याय ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली और शानिवार को पहले उसे शराब पिलाई. उसके बाद उसे वह लॉन्ग ड्राइव पर लेगया. जब वह नशे में हो गई तो उपाध्याय ने उसे सिर और माथे पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया. 

एसएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि श्रेया का शव मिले बुधवार को 72 घंटे हो जाएंगे. उसके परिजनों से संपर्क करने का लगातार प्रयास किय़ा जा रहा है.