Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

वेस्ट यूपी से फोन चुराकर विदेश में करते थे सप्लाई, पुलिस ने किया आईफोन लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश

मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक आईफोन लिफ्टर गैंग एक्टिव है जो आईफोन रखने वाले लोगों को टारगेट करके उनके मोबाइल चुरा लेता है। अहम बात यह है कि चोरी के मोबाइल को नेपाल और भूटान में सप्लाई किया जाता है। चोरों के तार इंटरनेशनल गैंग से जुड़े हैं। लेकिन पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक करोड़ कीमत के 88 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

आपको बता दें यह तस्वीर मेरठ के पुलिस लाइन की है। जहां मेज पर लाइन से आईफोन लगे हैं। इन सभी मोबाइल में से 75 आईफोन है। जबकि कुल 88 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो मेरठ और आसपास के इलाकों से यह मोबाइल फोन चुराए गए हैं। जिनमें से कुछ कनेक्ट कर लिए गए हैं। इसके अलावा इन मोबाइल फोन को दिल्ली गफ्फार मार्केट भेजा जा रहा था।जहां से यह मोबाइल फोन डिमांड के अनुसार नेपाल और बांग्लादेश भेजे जाते हैं। 

पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 6 सदस्य अभी भी फरार हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो कुख्यात शरद गोस्वामी के जेल जाने के बाद उसका मोबाइल चोरी गैंग का सिंडिकेट महफूज चला रहा है। महफूज समेंत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अभी इस मामले में जांच जारी है। 

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ