Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गाजियाबाद: रेहड़ी पटरी की आड़ में किया करते थे रेकी, मौका मिलते ही कर देते थे दुकानें साफ

गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस और लोनी बॉर्डर पुलिस ने साझा ऑपरेशन करते हुए दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाले गिरहो के कुल 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में मौजूद हैं. पुलिस ने जब इन लोगों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है तो वहीं इनकी निशानदेही पर इस ग्रुप के कुल 8 बदमाशों को भी हिरासत में ले लिया गया है. 

दरअसल बीती 10 जनवरी को लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए के गहने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद से ही पुलिस इस गिरहो के पीछे लगी हुई थी आज सुबह पुलिस ने इस गैंग के कुल 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. 

हिरासत में खड़े बदमाशों ने बताया की इन लोगों का एक संगठित गिरहों है और तमाम लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. यह बदमाश गैंग बनाकर देश के विभिन्न राज्यों में चोरी लूट डकैती आदि की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. चौकाने वाली बात यह है इनका गिरहो रेकी करने के लिए इलाके में खिलौने गुलदस्ते आदि की ठेली लगाया करते थे और मौका पाकर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. 

आपको बता दें ये लोग घटना को पारित करने के बाद उसे इलाके को या यूं कहें जिले को छोड़कर अन्य जिले में यह लोग नई वारदात करने के लिए चले जाया करते थे, साथ ही लूट और चोरी से मिले सामान और पैसे को बराबर बराबर बांट लिया करते थे इनके गिरफ्तार होने से इस तरह की वारदात में जरूर कमी आयेगी.