Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

असली सोना देने के नाम पर नकली सोना देकर करते थे ठगी, गैंग सरगना सहित 13 लोग गिरफ्तार

Gorakhpur News: कैंट पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। जो व्यवसायियों और व्यापारियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें सस्ते रेट पर असली देने की बात करके नकली सोना बेचकर उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। एसएसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विगत 7 तारीख को रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी पर एक व्यक्ति पहुंचा और बताया कि असली सोना देने के नाम पर कुछ लोग 6 लाख रुपये लेकर उसे नकली सोना बेचकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दिया गया। 

जिसके बाद एसएसपी ने कैंट थाना पुलिस के अलावा एसओजी, स्वाट और सर्विलांस सेल को घटना के जल्द खुलासे के लिए लगाया हुआ था। जिसमें टीम के हाथ सफलता लगी और टीम ने इस बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए। गैंग सरगना सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर। इनकी उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लगभग 9 किलो पीली धातु का मनका जिसको यह लोग असली सोना बताकर लोगों को बेचते और ठगी कर फरार हो जाते थे। साथ ही कई फर्जी आधार कार्ड, कई मोबाइल फोन और ठगी किए हुए 6 लख रुपए में से चार लाख 27 हजार रुपए बरामद किया है। गिरफ्तार 13 अभियुक्तों में 3 महिला अभियुक्ता भी शामिल थी। 

यह लोग पहले व्यापारियों व व्यवसाययों से व्यवहार बनाते थे। जब व्यवहार बन जाता था। तो यह उनके पास जाकर बताते थे कि यह ठेकेदार हैं और मजदूरों द्वारा खुदाई के दौरान कुछ सोना बरामद हुआ है। आप से हमारा व्यवहार है इसलिए यह सोना आप जो भी उचित रेट हो उस पर खरीद लीजिए उसके बाद जब व्यापारी पूरी तरीके से इनके झांसे में आ जाते थे। तो यह उन्हें एक जगह पर बुलाते और वही पर एक मानका का दाना निकाल कर चेक करने के लिए बुलाये गए। व्यक्ति को दे देते थे। इस दौरान बड़ी ही चालाकी से असली सोने का दाना उन्हें दे देते थे जो जांच पड़ताल में सही निकलता था। इसके बाद यह नकली सोना बेचकर वहां से फरार हो जाते थे। इस गैंग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस तरिके की घटनाओं को अंजाम दिया है। पूरी रेकी और जांच पड़ताल के बाद ही यह लोग घटना को अंजाम देते थे। गैंग में शामिल लोगो का अलग अलग काम बटा रहता था। 

एसएसपी ने घटना के सफल अनावरण में लगी टीम को 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा किया है। 7 तारीख को भी इन लोगों ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर संजय कुमार उर्फ पप्पू जो डुमरियागंज के रहने वाले को असली सोना बेचने के लिए बुलाया और 6 लाख रुपये लेकर नकली सोना बेचकर फरार हो गए थे। गैंग के सरगना रवि राय सहित उसके12 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन महिला अभियुक्ता भी शामिल है पुलिस में इनकी निशानदेही पर 9 किलो पीली धातु जिसको असली सोना बनाकर यह लोग लोगों को बेच देते थे।साथ ही पीली धातु की तार और चार लाख 27 हजार रुपए और कई फर्जी आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र और मोबाइल फोन बरामद किया है।