Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गांजे की अवैध तस्करी में मामा-भांजा गिरफ्तार, दो लक्जरी कार और एक कुंतल से ज्यादा गांजा बरामद

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस और स्वाट टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब एक कुंतल दो किलो गांजा बरामद किया बरामद किया। ये गांजा एनसीआर में सप्लाई करने के लिए लक्जरी कारों में छुपा कर उडीसा और सिलॉग से लाया गया। पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया जो रिश्ते में मामा-भांजा है।
 
पुलिस की गिरफ्त में अवैध गांजे के साथ बैठे मामा-भांजा विकास शर्मा और कपिल चौधरी शातिर किस्म के गांजा तस्कर है. डीसीपी नोएडा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांजा का एक बडा कंसाइन्मेंट उडीसा से आ रहा जिसको दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाने वाला है। कोतवाली  सेक्टर 20 पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर विनायक हस्पिटल, अट्टा अन्डर पास के आगे की तरफ से पुलिस ने काली स्कोर्पियों-एन और रेनोल्ट काईगर कलर चैरी ब्राउन कार से दो लोगों को गिरफ्तार किया, इनके कब्जे से एक कुंतल दो किलो गांजा बरामद किया। 

डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने बताया कि पूछताछ पर विकास शर्मा और कपिल चौधरी ने बताया कि वे ZOOM एप के माध्यम से लग्जरी कार रेन्ट पर लेकर गांजे की तस्करी का काम पिछले काफी दिनों से कर रहे हैं। यह गांजा उडिसा और सिलॉन्ग से 10 हज़ार प्रति किलो की दर पर खरीद कर लेकर आते है और गांजा की सप्लाई पश्चिम भारत के अधिक खपत वाले राज्यों पंजाब, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर आदि क्षेत्रों में मांग के अनुरूप लगभग 20 हजार प्रति किलों की दर से सप्लाई करते है और बेचे गए माल से प्राप्त रकम से अय्याशी करते हैं। 

रिपोर्ट- विनायक गुप्ता