Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

UP: बुलंदशहर में चाचा-भतीजे की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को चाचा-भतीजे की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव ट्रांसपोर्ट नगर के पास गंग नहर की पटरी पर मिले। रविवार दोपहर तीन बजे ट्रांसपोर्ट नगर से सुधीर गर्ग और राजीव गर्ग लापता हो गए थे। दोनों पर चाकू मारने के कई निशान मिले हैं। राजीव गर्ग एआरटीओ में जनसेवा केंद्र पर ऑनलाइन फीस जमा करने का काम करते थे।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि "एक नहर के पास हमें दो लोगों के शव मिले जो रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं। वे एआरटीओ स्थित जनसेवा केंद्र में काम करते थे। परिजनों को दी गई जानकारी के मुताबिक एक ग्राहक को कुछ कागजात देने के लिए वे बाहर निकले और उसके बाद घर नहीं पहुंचे। अब वहां नहर के पास शव मिला है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। पांच टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस को जिन लोगों पर संदेह है, उन्हें थाने बुलाकर जांच की गई। मामले में कार्रवाई की जायेगी।"