Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

UP: हाथ में तख्ती लेकर सरेंडर करने थाने पहुंचा 20 हजार का इनामी, बोला- मुझे गोली मत मारना...

छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई एक लूट के मामले में वांछित चल रहे 20 हजार के इनामी एक लुटेरे ने आत्मसमर्पण कर दिया. दरअसल, पुलिस द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही और एनकाउंटर के डर से हाथ में एक तख्ती लेकर खुद थाने में जा कर सरेंडर दिया. आरोपी हाथ में एक तख्ती लिए हुआ था, जिसमें लिखा था कि मैं अंकित वर्मा आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो जिसके बाद छपिया थाने की पुलिस ने आरोपी को पकड़कर के जेल भेज दिया है. वही क्षेत्राधिकारी मनकापुर नवीना शुक्ला ने बताया कि खुद आरोपी अंकित वर्मा ने एक तख्ती लेकर छपिया थाने में जाकर के सरेंडर कर दिया है, और तख्ती पर लिखा था कि मैं अंकित वर्मा आत्मसमर्पण कर रहा हूं मुझे गोली मत मारो ये एक लूट के मामले में वांछित चल रहा था और इसके ऊपर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

दरअसल बीते 20 फरवरी को धर्मनगर थाना परशरामपुर बस्ती के रहने वाले आरोपी अंकित वर्मा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर छपिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अमरजीत चौहान के साथ मोटरसाइकिल, मोबाइल और पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित अमरजीत चौहान ने छपिया थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। 

छपिया पुलिस आरोपी अंकित वर्मा के दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. तो वहीं पूरे लूट के मामले में अंकित वर्मा फरार चल रहा था, और पुलिस द्वारा लगातार ताबड़तोड़ की जा रही कार्रवाई और एनकाउंटर के दर से आज खुद लूट के मामले में वांछित चल रहे 20 हजार के इनामी आरोपी अंकित वर्मा ने अपने हाथ में एक तख्ती लेकर खुद सरेंडर करने छपिया थाना पहुंच गया. पुलिस कर्मियों से कहा कि मैं आज समर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो यह तख्ती में लिखा हुआ था. जिस तख्ती को लेकर अंकित वर्मा छपिया थाने में आज सरेंडर करने पहुंचा था. इसके ऊपर गोंडा एसपी द्वारा 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.