Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पत्नी ही निकली 43 लाख की मास्टरमाइंड, देवर के प्यार में अपने ही घर में योजनाबध्द तरीके से कराई लूट

फिरोजाबाद: दो दिन पूर्व थाना उत्तर के मोहल्ला बोधाश्रम में प्लास्टिक चूड़ी कारोबारी के घर में घुसे दो बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने महिला के ऊपर चाकू से प्रहार भी किया था। इसके बाद नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला को बेहाश कर कमरे में रखी 43 लाख रुपये से अधिक नकदी लूटकर फरार हो गए। 

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया विजय कुमार गुप्ता निवासी तिलक नगर थाना उत्तर का प्लास्टिक चूड़ी का कारोबार है। शुक्रवार देर शाम विजय कुमार अपने मकान के पास में स्थित फैक्टरी में बैठे थे। मकान में उनकी पुत्रवधु स्वाती पत्नी राहुल गुप्ता अकेली थीं। इसी बीच दो युवकों ने घर के दरवाजे को खटखटाया। बोला कि वॉशिंग मशीन ठीक करने आए हैं। इस पर स्वाति ने दरवाजा खोल दिया। घर में प्रवेश करते ही दोनों बदमाशों ने स्वाति को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया। 

पीड़ित चूड़ी कारोबारी के पुत्र राहुल गुप्ता ने बताया कि दोनों बदमाशों ने स्वाति के मुंह पर क्लोरोफॉर्म डालकर एक कपड़ा रख दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं थी। परिजन के अनुसार पीड़ित परिवार ने एक भूमि खरीदने के लिए कुछ दिन पहले आभूषण बेचे थे, जिससे 15 लाख रुपये की रकम मिली थी। बदमाश नकदी लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित राहुल गुप्ता के मुताबिक बदमाश करीब 15 लाख रुपये की नकदी व आभूषण सहित 40 लाख रुपये का माल ले गए थे। 

इस घटना के खुलासे में पुलिस की टीम जांच में जुटी तो कड़ी परिवार के ही इर्द-गिर्द घूमती नजर आई। एसपी ने बताया की पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि शिकायतकर्त्ता की पुत्रवधू स्वाति गुप्ता ने अपने देवर वैभव और उसके दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर यह पूरी योजना तैयार की थी क्योंकि स्वाति के प्रेम संबध देवर वैभव से चल रहे थी वैभव चरस का कारोबारी थी और बड़ी चरस की खेफ करना चाहता था। जिसके लिए अपनी प्रेमिका भाभी से ही प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इनके पास से 24 लाख रुपए की नगदी व चेक भी बरामद किए गए हैं।