Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नोएडा में तालिबानी सजा, पैसे न चुकाने पर व्यापारी को निर्वस्त्र कर मंडी में घुमाया

Noida News: राजधानी से सटे नोएडा जैसे हाईटेक शहर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें फल और सब्जी मंडी में 3 हज़ार की उधारी न चुकाने पर एक आढ़ती ने लहसुन बेचने वाले छोटे व्यापारी की पहले डंडों से पिटाई की. फिर उसे निर्वस्त्र मंडी में घुमाया. आरोपी की शिकायत करने के बावजूद इस मामले को फेज-2 पुलिस ने दबा दिया. लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, तो पुलिस ने आनन-फानन कार्रवाई करते हुए, मुख्य आरोपी सुंदर और भगवान दास को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 
दरअसल, वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक को निर्वस्त्र कर आरोपी उसे सब्जी मंडी में घुमा रहे हैं। हैरानी की बात है कि यह दिन का वीडियो है, पीड़ित लहसुन बेचने वाले छोटा व्यपारी है। उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि वह वायदे के मुताबिक उधारी के पूरे पैसे नहीं चुका पाया था। उसने एक महीने पहले मुख्य आरोपी आढ़ती सुंदर से 5,600 रुपये काम उधार लिए थे। सोमवार को आढ़ती सुंदर से मिला और उसने 2500 रुपए दे दिए। बाकी पैसों को बाद में देने की बात कही। 

इस बात पर सुंदर ने अपने मुनीम और दो मजदूरों को बुला लिया। चारों ने उसे दुकान में बंद कर दिया और उसे नंगा कर डंडों से पिटाई की और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है, इतने पर भी जब उनका दिल नहीं भरा उन्हें निर्वस्त्र कर उसे मंडी में घुमाया. वीडियो को सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों लोगों ने साझा किया है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
 
नोएडा सेंट्रल के एडिशनल डीसीपी डा0 राजीव दीक्षित का कहना है कि एक आढ़ती ने छोटे व्यापारी को तीन हजार रुपये की उधारी न चुकाने पर लाठी से पिटाई करने के मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था। तफ्तीश के दौरान पाए गए सबूतों और वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए आरोपी सुन्दर सिंह और भगनदास को गिरफ्तार किया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।