Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

रैगिंग के विरोध पर सीएसए कानपुर में छात्र पर चाकू से हमला

सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के तिलक छात्रावास में रैगिंग का विरोध करने पर कृषि स्नातक छात्र पर सीनियर्स ने चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित छात्र ने नवाबगंज पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों आरोपित छात्रों अभिषेक द्विवेदी और पुष्पेंद्र कुशवाहा पर मारपीट, धमकाने और अपमान करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

रजिस्ट्रार ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करके एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। बीएससी कृषि में पहले सेमेस्टर के छात्र ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि आरएसआरपी छात्रावास में कृषि स्नातक में सातवें सेमेस्टर के दो सीनियर 27 नवंबर की शाम तिलक छात्रावास में आए और रैगिंग की। विरोध करने पर लात घूंसों से पीटा और चाकू से हमला कर दिया। छात्र का आरोप है हमला करने वाले छात्र विश्वविद्यालय के बड़े अधिकारी के करीबी हैं।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. पीके उपाध्याय ने बताया कि पहले और सातवें सेमेस्टर के छात्रों के बीच विवाद का प्रकरण संज्ञान में है। दो पक्षों में मारपीट हुई है। प्रकरण की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। रैगिंग की पुष्टि होती है तो सीनियर छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएसए के रजिस्ट्रार बीके उपाध्याय ने जांच के लिए कमेटी गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। उन्होंने रैगिंग के आरोपों को गलत बता इसे दो पक्षों की मारपीट बताया था।