Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नेवले के बालों की तस्करी का पर्दाफाश, दो लोग मौके से गिरफ्तार, करोड़ों रुपए के बना चुके थे ब्रश

यूपी: मेरठ में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी का खेल अभी भी चल रहा है। वन विभाग और पुलिस ने छापेमारी करते हुए लाखों के नेवले के बाल बरामद किए हैं। मेरठ के कारखाने में नेवले के बाल से ब्रश बनाने का काम चल रहा था। पुलिस की अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया। जिसके बाद कई बोरे नेवले बाल बरामद किए गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी के क्षेत्र के लोहरपुरा का है। जहां नेवले के बाल से ब्रश बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। लाखों के मुनाफे वाली इस फैक्ट्री को दो लोग मिलकर संचालित कर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मौके पर मौजूद ब्रश और बालों को कब्जे में ले लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो यह लोग पिछले काफी समय से इस फैक्ट्री को चला रहे थे। जिसमें अब तक करोड़ों रुपए के ब्रश बनाए जा चुके हैं। इन बेशकीमती ब्रश के सप्लाई विदेश तक की जाती है। 

पुलिस ने इसी विदेशी नेटवर्क को ट्रैक करते हुए मेरठ की इस फैक्टरी पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर दिया है। फिलहाल शमशाद और उसके साथी को गिरफ्तार करके थाने से जमानत दे दी गई है और इनके अन्य नेटवर्क को खंगाल जा रहा है।