Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यूपी: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से करता था वसूली, मुठभेड़ में गिरफ्तार

चार दिन पहले कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल से पुलिस हिरासत से भागे शातिर अपराधी को पुलिस ने दोबारा पकड़ लिया है। जितेंद्र परिहार नाम के आरोपित पर फर्जी इंस्पेक्टर बनकर लोगों से वसूली करने का आरोप है।

उरई में 10 नवंबर को पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर दिवाली के दौरान फर्जी इंस्पेक्टर बनकर लोगों से वसूली करने वाले आरोपित जिंतेंद्र परिहार को फैक्ट्री एरिया के पास से गिरफ्तार किया था। अस्पताल से वो 11 नवंबर की रात पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

आरोपित के बारे में सूचना मिलने पर कुठौंद थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे रोका तो उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल आरोपित के पास से पुलिस ने उसके पास से कारतूस समेत एक पिस्तौल कारतूस बरामद किया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।