Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

एक प्रेमी संग मिलकर दूसरे प्रेमी को उतारा मौत के घाट, पहचान छुपाने के लिए शव जलाया

मेरठ में 19 फरवरी को बहसूमा थाना क्षेत्र के गन्ने के खेत में एक युवक का अधजला शव मिला था। जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पहचान गौरव के रूप में हुई है और उसको उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने वर्तमान प्रेमी के साथ मौत के घाट उतार दिया है और पहचान छुपाने के लिए शव को जला दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक गौरव की पूर्व प्रेमिका और उसके वर्तमान प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, पूरा मामला 19 फरवरी को बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव में गन्ने के खेत में एक अधजल जलाशय बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने इस साल का अंतिम संस्कार भी कर दिया लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।

इसी दौरान मेरठ के थाना जानी क्षेत्र की पुलिस को एक ललिता नाम की युवती के गुम होने की सूचना मिली पुलिस को ललिता की अंतिम लोकेशन बहसूमा थाना क्षेत्र में मिली। ललिता के परिजनों ने बताया कि ललिता को गौरव नाम का युवक भगाकर ले गया है। गौरव की अंतिम लोकेशन भी बहसूमा थाना क्षेत्र में ही मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने गौरव और ललिता के मोबाइल कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि ललिता मोहकम सिंह नाम के एक व्यक्ति से बात करती थी और 18 फरवरी को मोहकम सिंह, ललित और गौरव में आपस में बात हुई थी।

इसके बाद पुलिस ने सर्विलास की मदद से मोहकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने ललिता को भी गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने गौरव की हत्या कर दी है। ललिता ने बताया कि जानी थाना क्षेत्र में वह एक फैक्ट्री में पैकिंग का काम करती थी और यहां उसकी मुलाकात मोहकम सिंह नाम के शख्स से हुई और प्रेम संबंध हो गए लेकिन उनके रिश्ते में गौरव नाम का युवक आड़े आ रहा था क्योंकि गौरव ललिता का पूर्व प्रेमी था। और ललिता ने अपने प्रेमी मोहकम सिंह के साथ मिलकर गौरव को कोर्ट मैरिज की बात कहकर बाईपास पर बुलाया और यहां उसे शराब पिलाई और गौरव को एक खेत में ले गए और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसकी पहचान छुपाने के लिए शव में आग लगा दी। इस पूरे हत्याकांड को मोहकम सिंह और उसके साथी भानु और ललिता ने मिलकर अंजाम दिया पुलिस को ये भी पता चला कि 19 तारीख को जो शव अधजला मिला था वह गौरव का था। पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हए मृतक गौरव की पूर्व प्रेमिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा