Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरठ: फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, कर चुके थे हजारों रूपए की वसूली

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह तीनों फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगने का कार्य करते थे और गांव के एक व्यक्ति से पहले 80 हजार रुपए वसूल चुके थे और अब और पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे।

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव लालपुर का है। जहां के रहने वाले दीपक कुमार गांव के ही लोगों का सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने के लिए कागजी कार्यवाही का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि मई में को वह घर नहीं था। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया और खुद को फोन करने वाले ने सीबीआई का अधिकारी बताया और उसे तुरंत घर पहुंचने के लिए कहा इसके बाद वह घर पहुंचा और वहां पर कुछ लोग आए हुए थे जो अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बता रहे थे तीन लोगों ने उससे पूछताछ की और कहा कि वह फर्जी तरीके से काम करता है। बाद में रिपोर्ट न दर्ज करने के है एवज में उसे डेढ़ लाख रुपए की मांग की इसके बाद ₹80000 में सौदा तय हो गया आरोप है कि 8 जनवरी को एक बार फिर इन्हीं तीन लोगों ने दीपक को फोन किया और उससे पैसे मांगे इसके बाद दीपक ने इन तीनों को गांव बुला लिया और इनको पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में तीनों फर्जी पाए गए और तीनों के नाम विजेंद्र गौतम, प्रदीप व गुलफाम है तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि यह थाना भावनपुर क्षेत्र के लालपुर गांव में निवासी दीपक कुमार जो सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने के लिए लोगों के फार्म वगैरह भरवाते हैं उनसे उन्होंने थाने पर सूचना दी थी कि उनसे सीबीआई का ऑफिसर बनकर कुछ दिन पहले फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने के नाम पर पैसे लिए गए थे और दोबारा उनसे पैसे की मांग की जा रही है। इस पर जांच की गई जांच में पाया गया कि कुछ लोग अब्दुल्लापुर में एक सीबीआई के नाम से ऑफिस बनाकर क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन के नाम पर काम कर रहे थे उसमें तीन लोगों की गिरफ्तार किया गया है यह पाया गया कि फर्जी आईडी कार्ड बनाकर उसके आधार पर सीबीआई का अधिकारी बताते थे और लोगों से पैसे मांगने का काम कर रहे थे और उनको ब्लैकमेल किया जाता था तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनको जेल भेज दिया गया है इनके द्वारा एक क्राइम ब्रांच का ऑफिस पूरा बाकायदा बनाया गया अब्दुल्ला पुर में यह कहते थे कि लोगों को हम जागरूक करने का काम करते हैं। लेकिन इन्होंने लोगों से पैसे वसूलने का काम कर रहे थे इसको तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है अन्य लोगों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।