Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरठ: डबल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा, LLB के छात्रों ने की थी हत्या, गिरफ्तार

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक डबल मर्डर ने उत्तर प्रदेश की सियासत गर्मा दी है। लेकिन अब लोहा कारोबारी और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आए हैं। पुलिस में सीएम योगी की सख्ती के बाद दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। अहम बात यह है कि दोनों आरोपियों ने 6 महीने तक रेकी की सो वेब सीरीज देखकर लूट की प्लानिंग की। इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए शहर भर में हेलमेट पहनकर बाइक भी दौड़ाई। 

आपको बता दे मेरठ में 2 दिन पहले से निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने घर के बेडरूम में घुसकर लोहा कारोबारी धन कुमार जैन और उनकी पत्नी अंजू जैन की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान करीब आधे घंटे तक बदमाशों ने घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद हेलमेट पहनकर आरोपी फरार हो गए। यह घटना मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र की पुलिस चौकी शारदा रोड से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुई। पहले धन कुमार जैन की मौत हुई और पर इलाज के दौरान उनकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। 

वहीं इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने हंगामा किया जाम लगाया और घटना के खुलासे की मांग की। इतना ही नहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर मेरठ पुलिस से रिपोर्ट तलब की। सीएम की सख्ती के बाद मेरठ पुलिस ने दोनों हत्यारों को धर दबोचा। पुलिस ने लॉ के छात्र पौरुष और उसके दोस्त यीशु को गिरफ्तार किया है। पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज मिले थे जिसमें आरोपी बाइक दौड़ा रहे थे। इसके बाद सर्विलांस और दूसरी मैन्युअल टीमों की मदद से दोनों की धड़ पकड़ की गई। और अब पुलिस मीडिया के सामने पूरी घटना का खुलासा करेगी। इसके अलावा लूट में कितनी रकम या जेवरात लूटे गए इसका भी खुलासा करेगी। साथी कैसे लूट हुई और कैसे वारदात को अंजाम देकर फरार हुए इस पर भी बयान देगी।