Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Haldwani violence: मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, दंगा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल तैनात

Uttarakhand: रविवार सुबह हल्द्वानी में दंगा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध मदरसे को तोड़े जाने के बाद आठ फरवरी को हुए दंगों की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के शनिवार को आदेश दिए गए। हल्द्वानी शहर के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन हिंसाग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में ये लागू रहेगा।

बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को एक अवैध मदरसे को तोड़े जाने को लेकर भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने कहा कि आरोपित अब्दुल मलिक की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद की है। पुलिस ने प्रभावित इलाकों में गश्त की और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें और स्कूल बंद रहे।

नैनीताल के  पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद मीणा ने कहा कि हिंसा के संबंध में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि दंगाइयों की पहचान करने के लिए गुरुवार की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप की जांच की जा रही है।