Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

मामूली से पैसे के विवाद को लेकर खोखा संचालक की गोली मार कर हत्या, आरोपी फरार

मेरठ में मामूली पैसे की कहासुनी पर एक खोखा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी गोली मारकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए सबूत भी जुटाए।

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी की है। जहां बताया जा रहा है की बाइक सवार नकाबपोश गुटखा लेने के लिए एक दुकान पर रुके। जिसके बाद गुटके के पैसों को लेकर दुकानदार और बाइक सवार बदमाशों के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते उन्होंने दुकानदार ओमकार को गोली मार दी। गोली लगते ही इलाके में हडकंप मच गया। इसके बाद बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कुछ सीसीटीवी फुटेज और सबूत इकठ्ठा करने में जुटी है। लेकिन अभी तक हत्यारों का कोई आता पता नहीं चल सका है। पुलिस में बदमाशो की धर पकड़ के लिए कई टीम लगाई है।

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि चाय का खोखा चलने वाले एक संचालक की दुकान पर आए दो व्यक्तियों से कहा सुनी हो गई। इसके बाद खोखा संचालक पर फायर कर दिया गया। जिसको गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मुकदमा लिखा गया है। सभी आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं इस घटना में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ