Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

संकट में जेट के संस्थापक नरेश गोयल, ईडी ने 538 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कहा कि उसने कथित बैंक लोन धोखाधड़ी से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल उनके परिवार के सदस्यों और कंपनियों की लंदन, दुबई और भारत में 538 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है।

जब्त की गई संपत्तियों में 17 आवासीय फ्लैट, बंगले और वाणिज्यिक परिसर शामिल हैं। ईडी ने कहा कि लंदन, दुबई और भारत के विभिन्न शहरों में ये संपत्तियां जेटएयर प्राइवेट लिमिटेड और जेट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड जैसी विभिन्न कंपनियों, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और बेटे निवान के नाम पर हैं।

74 वर्षीय गोयल को ईडी ने एक सितंबर को गिरफ्तार किया था और एजेंसी ने मंगलवार को मुंबई में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।