Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रामनगर में अवैध रूप से खेत खोद बेच दिया 1735 घन मीटर उपखनिज, लाख जुर्माना

खेत की भूमि को अवैध रूप से खोदकर उसमें से उपखनिज निकालने का खेल खेला जा रहा है। शिकायत मिलने पर अफसरों की टीम ने निरीक्षण के दौरान एक खेत में हो रहे अवैध खनन को पकड़ लिया। टीम ने खेत मालिक पर सात लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। ग्राम भवानीपुर क्षेत्र में प्रशासन को खेत से अवैध खनन किए जाने की शिकायत मिली।

एसडीएम राहुल शाह की अध्यक्षता में जिला खान अधिकारी नैनीताल ताजबर सिंह नेगी और तहसीलदार कुलदीप पांडे एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । इस दौरान ग्राम भवानीपुर खुल्बे में नापखेत की भूमि में हो रहा अवैध खनन टीम को मिला।

एसडीएम शाह ने बताया कि संयुक्त टीम के द्वारा पैमाइश की गई तो 1735 घन मीटर उप खनिज का अवैध रूप से ख़ुदान करके अवैध परिवहन किया जाना पाया गया जो कि अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन का निवारण नियमावली 2021 एवं खान अधिनियम 1957 की धारा 23 सी का उल्लंघन है। टीम ने भू स्वामी/खननकर्ता पर सात लाख रुपये का अर्थ दंड लगाया है।

इस दौरान नायब तहसीलदार दयालचंद मिश्रा, पटवारी आरिफ हुसैन मौजूद रहे। एसडीएम ने पटवारियों को अपने क्षेत्र में तत्काल भ्रमण कर अवैध खनन की जांच के निर्देश दिए हैं। अगर अवैध खनन या भंडारण मिलता है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए।