Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी तादात में पिस्टल, अधबने हथियार बरामद

मेरठ में एसटीएफ की टीम ने अवैध पिस्तौल फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पिस्टल फैक्ट्री से बड़ी तादाद में बने और अधबने हथियार बरामद किए गए हैं। एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अहम बात यह है कि बाप बेटा मिलकर इस पिस्टल फैक्ट्री को चला रहे थे। जो व्हाट्सएप के जरिये ग्राहक को ऑन डिमांड हथियार सप्लाई भी कर रहे थे। 

दरअसल यह पूरा मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है। लिसाड़ी गेट में इससे पहले भी कई हथियार फैक्ट्री पकड़ी हैं। मेरठ पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 7 बनी और 32 अधबनी पिस्तौल बरामद की गई है। तौफीक नाम का यह शख्स मुंगेर स्टाइल पिस्तौल बनाने में एक्सपर्ट है। इसने मुंगेर में हथियार बनाने की ट्रेनिंग भी ली है। और उसके बाद मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में अपने बेटे के साथ मिलकर घर में ही हथियार फैक्ट्री खोल डाली। घर में  ही हथियार बनाकर यह लोग सोशल मीडिया के जरिए बदमाशों से संपर्क करते हैं। और फिर उन्हें ऊंची कीमतों पर हथियार सप्लाई करते हैं। 

पुलिस फिलहाल इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। एसटीएफ ने तौफीक और उसके बेटे को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और अब मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट में इस मामले को लेकर तफ्तीश में जुटी है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ