Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

वाराणसी: आईआईटी-बीएचयू की छात्रा से छेड़छाड़, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस ने गुरुवार को कहा कि आईआईटी-बीएचयू की छात्रा के साथ वाराणसी में उसके छात्रावास के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने छेड़छाड़ की और उसके कपड़े उतरवाए। पूरी वारदात को अंजाम देते वक्त युवक छात्रा का वीडियो बनाने लगे।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रों ने गुरुवार को इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि घटना में बाहरी तत्व शामिल थे। प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि कैंपस में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगाई जाए।

छात्रा की दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वो बुधवार रात अपने दोस्त के साथ बाहर थी। वे करमन बाबा मंदिर के पास थी जब तीन लोग मोटरसाइकिल पर वहां आए और उसे जबरन एक कोने में ले गए और उसे उसके दोस्त से अलग कर उसका मुंह बंद कर दिया।

शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने उसे 15 मिनट के बाद जाने दिया और उसका फोन नंबर ले लिया। पुलिस ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और आईटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत लंका पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपितों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। आईआईटी-बीएचयू के राजपूताना हॉस्टल के पास सैकड़ों छात्र इकट्ठा हुए और घटना के खिलाफ विरोध जताया।