Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बदायूं डबल मर्डर केस: मैंने कुछ नहीं किया, बरेली में सरेंडर करने के बाद बोला आरोपित जावेद

UP: बदायूं दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपित जावेद ने गुरुवार को बरेली में सरेंडर कर दिया है। उसके बाद पुलिस उसे बदायूं ले आई है। साजिद और उसके भाई जावेद ने मंगलवार को बदायूं की बाबा कॉलोनी में कथित तौर पर घर में घुसकर दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। दोनों सगे भाई थे। हमले में इनका तीसरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ था, लेकिन वो किसी तरह से बच निकला।

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपित साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, जबकि जावेद फरार हो गया था। बता दें कि आरोपित ने हाल ही में नाई की दुकान खोली थी। वो मंगलवार देर शाम को एक घर में घुसा और तीन भाइयों,12 साल के आयुष, आठ साल के अहान उर्फ हनी और 10 साल के युवराज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था।

आयुष और अहान की मौत हो गई थी। युवराज गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज चल रहा है। इस वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपित साजिद की दुकान में आग लगा दी थी। लोगों ने आसपास की कुछ दुकानों को भी निशाना बनाया था।