Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पति ने व्हाट्सएप पर भेजा तीन तलाक... पत्नी के उड़े होश, पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार

मेरठ: केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक पर सख्त कानून बनाए जाने के बाद भी तीन तलाक के मामले सामने आते रहते हैं। वहीं मेरठ में भी एक तीन तलाक का मामला सामने आया है जहां पर आरोप है कि पति ने पत्नी को व्हाट्सएप पर नोटिस भेज कर तीन तलाक दिया है। पत्नी ने जब मैसेज देखा तो उसके होश उड़ गए मैसेज देखने के बाद पत्नी थाने पहुंची लेकिन आरोप है की वहां उसकी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद वह मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई

दरअसल, मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी फरहीन की शादी 2020 में हापुड़ के रहने वाले साउल से हुई थी आरोप है कि साउल पहले से ही शादीशुदा था। फरहीन का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और वह कुछ दिन पहले ही अपने पिता के घर आई थी। फरहीन का आरोप है कि बृहस्पतिवार को जब उसने अपने भाई का फोन करने के लिए फोन उठाया तो व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया हुआ था जिसकी वह पढ़कर उसके होश उड़ गए। फरहीन का आरोप है कि पति ने व्हाट्सएप पर उसे तीन तलाक का नोटिस भेजकर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद फरहीन ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। व्हाट्सएप पर तीन तलाक मिलने के बाद फरहीन अपने परिजनों के साथ मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट पहुंची लेकिन उसका आरोप है कि वहां कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके बाद फरहीन मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई।

वही इस घटना पर सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि लिसाड़ी गेट की रहने वाली एक महिला ने कल एक तहरीर दी थी जिसमें उसने बताया है कि उसकी शादी 2020 में हुई थी शादी के बाद संबंध सामान्य थे लेकिन कुछ दिन पहले उनके पति ने जो की हापुड़ के रहने वाले हैं व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजो जिसमें उन्होंने पत्नी पर आरोप लगाते हुए तीन तलाक की बात कही। पुलिस ने व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट और महिला की तहरीर ले ली है और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है इसके बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ