Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हिस्ट्रीशीटर के सिर में ईट मार कर हत्या, घरेलू झगड़े में बड़े भाई ने दिया वारदात को अंजाम

मेरठ में एक हिस्ट्रीशीटर के सिर में ईट मार कर हत्या कर दी गई। और हत्या के बाद उसकी लाश को घर से कुछ मीटर की दूरी पर फेंक दिया। हिस्ट्रीशीटर पुलिस रिकॉर्ड में वांछित है और उसे पर लगभग 10 से ज्यादा मुकदमे है। आरोप है कि मृतक की अपने बड़े भाई से झगड़ा हुआ और इसी बीच बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर ईंट मार दी जिससे उसकी मौत हो गई, फिलहाल हत्या के बाद बड़ा भाई फरार है।

दरअसल पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है जहां इलाके के लोगों ने एक लाश पड़ी देखी। इसके बाद कंकरखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पहचान 30 साल के राहुल के रूप में हुई जो की थाना कंकरखेड़ा का हिस्ट्रीशीटर है। राहुल के सिर पर गहरी चोट के निशान थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर मृतक राहुल का अपने भाई राजू से विवाद चल रहा था, और बृहस्पतिवार को राहुल शराब पीकर बड़े भाई राजू के घर पहुंचा। उसके बाद दोनों भाइयों में झगड़े के साथ-साथ काफी बहस हुई और इस झगड़े में घर की टेबल और टीवी भी टूट गए। इसी बीच गुस्से में बड़े भाई राजू ने राहुल के सिर में एक ईंट मार दी जिससे वह जमीन कर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी राजू फरार है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है

वही इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सोमनगर मोहल्ले का प्रकरण है। जहां थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल का उसके भाई राजू से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। विवाद में दोनों की कहा सुनी हुई और फिर हाथापाई हो गई इसी दौरान राजू के द्वारा एक ईंट राहुल के सिर में मार दी गई। जिसमें आई चोटों के कारण राहुल की मौत हो गई। थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के खिलाफ लगभग 10 मुकदमे दर्ज हैं


रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ