Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पुलिस परीक्षा रद्द होने पर हताश छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

फिरोजाबाद: पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने से परेशान थाना दक्षिण क्षेत्र के मुहल्ला नई बस्ती निवासी युवती ने शनिवार को घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उसके कमरे में सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में उसने प्रश्न पत्र लीक होने से अपने माता-पिता का सपना पूरा न कर पाने की बात लिखते हुए उनसे माफी मांगी है।

फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण के नई बस्ती निवासी जगदीश प्रसाद की 22 वर्षीय पुत्री वर्षा ने 17 फरवरी को पुलिस भर्ती की परीक्षा दी थी। उसका पेपर अच्छा हुआ था। दोपहर में पिता जगदीश प्रसाद और भाई सुमित कुमार फैक्ट्री में काम करने गए थे। घर पर वर्षा और उसकी मां ही थी। इस बीच उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। उसे ढूंढते हुए मां ऊपर के कमरे में पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज लगाने पर अंदर से जवाब न मिलने पर उसने परिजन और पुलिस को सूचना दी। दक्षिण पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 

उसके भाई सुमित ने बताया कि कमरे में पुलिस को सुसाइड नोट मिला। उसमें उसने पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने से माता-पिता का सपना पूरा न कर पाने की बात लिखी है। इसके लिए उसने माफी भी मांगी है। सुमित ने बताया कि उसकी बहन एसएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। 12 मार्च को एसएससी जीडी की परीक्षा होने वाली थी। वह पढ़ने में काफी होनहार थी। एसआरके कालेज में वह एनसीसी की छात्रा रही है। दो वर्ष से वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। भाई सुमित कुमार ने बताया कि वर्षा ने कुछ माह पहले दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए भी परीक्षा दी थी। वह उस परीक्षा में सफल नहीं हो पाई थी।

रिपोर्ट- मुकेश बघेल