Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Instagram पर फ्रेंडशिप कर दोस्त ने ही मांगी 50 लाख की फिरौती, पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया केस

दिल्ली में 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए नौवीं क्लास की स्टूडेंट के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर दोस्त वन नेपाल में फैशन डिजाइनर बनने का सपना दिखाने वाले दोस्त ने ही किया किडनैप शाहदरा डिस्ट्रिक्ट की सीमापुरी पुलिस और ऑपरेशन यूनिट ने किडनैप हुई स्टूडेंट को सकुशल झकर दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि 18 वर्ष और आकाश 24 वर्ष के रूप में हुई है।

डीसीपी ने बताया कि बुधवार देर रात 15 वर्षीय स्टूडेट के पिता सीमापुरी थाने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बेटी ट्यूशन गई थी, वापस नहीं लौटी। फोन भी बंद था। कुछ समय बाद बेटी के फोन से कॉल आई कि उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया और कहां की उसे सही सलामत वापस पाना चाहते हो तो 50 लाख रुपया इंतजाम कर लो। रकम कब और कहां देनी है जल्द बताऊंगा। उसके बाद फोन काट दिया। थाना सीमापुरी में अपरहण का केस दर्ज किया। ऑपरेशन यूनिट की टीम को जांच में लगाया टीम ने स्टूडेंट के फोन को सर्विलांस पर लिया और 12 घंटे में केस सुलझा लिया।

वह समस्तीपुर बिहार जा रहा था। उसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि स्टूडेंट को लोनी स्थित बेहटा के एक घर में रखा गया है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने स्टूडेंट को वहां से सकुशल छुड़ाया। दूसरे आरोपी आकाश को भी गिरफ्तार किया।