Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

डीएम कार्यालय के पूर्व स्टैनो पर डेढ़ लाख रिश्वत लेने का आरोप, पीड़ित ने SP से की कार्रवाई की मांग

जिलाधिकारी कार्यालय में स्टैनो के पद पर रहे एक कर्मचारी पर 17 लाख रुपये का बकाया भुगतान दिलाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है। रिश्वत देने के बाद भी जब भुगतान नहीं मिला तो पीड़ित ने शिकायत की। इस पर पूर्व स्टैनों ने रकम वापस देने के साफ इन्कार कर दिया। इस मामले में अब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराने और आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

शहर के निकटवर्ती गांव खपरैल गौंटिया निवासी धर्मेंद्र वर्मा ने एसपी को भेजे प्रार्थना पत्र में कहा कि वर्ष 2018 में जिला स्वच्छता समिति एवं स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट के निर्देश पर विकास खंड स्तरीय पंच सम्मेलन का आयोजन उन्होंने कराया था। इस आयोजन पर 17 लाख की धनराशि व्यय हुई थी।

शहर के निकटवर्ती गांव खपरैल गौंटिया निवासी धर्मेंद्र वर्मा ने एसपी को भेजे प्रार्थना पत्र में कहा कि वर्ष 2018 में जिला स्वच्छता समिति एवं स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट के निर्देश पर विकास खंड स्तरीय पंच सम्मेलन का आयोजन उन्होंने कराया था। इस आयोजन पर 17 लाख की धनराशि व्यय हुई थी।