Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में आरोपितों का कोर्ट में दावा, बोले- दिल्ली पुलिस उन्हें कर रही प्रताड़ित

New Delhi: संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार छह आरोपितों में से पांच ने बुधवार को अदालत को बताया कि दिल्ली पुलिस उन्हें विपक्षी दलों के साथ संबंध स्वीकार करने के लिए कथित तौर पर प्रताड़ित कर रही है। कोर्ट में ये दलील एडिशनल सेशन जजहरदीप कौर के समक्ष दी गई, जिन्होंने सभी छह आरोपियों की न्यायिक हिरासत एक मार्च तक बढ़ा दी।

मामले में पांच आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, ललित झा, अमोल शिंदे और महेश कुमावत ने अदालत को बताया कि उनसे करीब 70 कोरे पन्नों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। आरोपितों ने कोर्ट को बताया कि उन्हें  यूएपीए के तहत अपराध करने और  राजनैतिक दलों के साथ संबंध के लिए जबरन हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। उन्हें बिजली के करंट से झटके भी दिए गए। 

कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है और अर्जी पर सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तारीख तय की गई है। इस मामले की छठी आरोपित नीलम आजाद है।