Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गाजियाबाद में नकली दवाइयों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक करोड़ के माल के साथ आरोपित गिरफ्तार

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलर ने बुधवार को गाजियाबाद में दवा बनाने वाली फैक्ट्री से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकली दवाएं जब्त कीं। नकली दवाओं को नामी फार्मा कंपनियों के नाम से पैक करके बाजारों में बेचा जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

गाजियाबाद के एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि ज्यादातर दवाएं शुगर, गैस और बीपी से संबंधित समस्याओं की हैं। मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है और उसका नाम विजय चौहान है। मामले में आगे की जांच चल रही है।

लोगों ने कहा कि उन्हें फैक्ट्री में चल रहे नकली दवाओं के रैकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें लगा कि ये एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री है।