Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एकतरफा प्यार में 8 साल पहले दर्ज हई थी FIR, अब पहुंचा तिहाड़

दिल्ली: द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने छेड़छाड़ के मामले में काफी अरसे से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान समीर कोहली के रूप में हुई है, यह गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है। 

क्या था पूरा मामला
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि विकासपुरी थाना में लगभग 8 साल पहले दर्ज मामले में द्वारका की महिला कोर्ट ने इसे भगोड़ा भी इस साल घोषित कर दिया था। पता चला कि यह कॉल सेंटर चलाता था, इसी के साथ एक महिला भी काम करती थी। जिससे इसे एक तरफा प्यार हो गया था और यह उसके साथ दोस्ती बनाना चाहता था। उसके आगे पीछे घूमता रहता था, परेशान होकर उस महिला ने इसके खिलाफ 2016 में FIR दर्ज कराई थी। उस समय तो इसको थाने से जमानत मिल गई थी, लेकिन उसके बाद से यह पुलिस की नजर से ओझल हो गया। कोर्ट में भी पेश नहीं हुआ था कभी। फिर काफी अरसे के बाद महिला कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित किया था।

द्वारका AATS के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश और संदीप की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगाया। जब पुलिस टीम को जानकारी मिली की यह जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है तो पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर वहां पर इसे धर दबोचा। इसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया जहां से इसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट- हर्षित