Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

देहरादून में रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी, अवैध रूप से बार का हो रहा था संचालन

आबकारी विभाग की टीम ने प्रीतम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के बार का संचालन करने के मामले में एक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। छापेमारी के दौरान टीम ने 42 बोतल विदेशी मदिरा एवं वाइन को बरामद किया है।

सोमवार को देर रात्रि टीम ने रेस्टोरेंट में जब छापेमारी की तो वहां पार्टी चल रही थी और शराब परोसी जा रही थी। टीम ने जब मैनेजर से इस संबंध में पूछताछ की। तो उसने वार्षिक पंजीकरण की 5000 रुपये की रसीद दिखाई। इसके साथ ही 2000 रुपये की रसीद एक दिन के बार के लाइसेंस के रूप में दिखाई। नियम के अनुसार, रेस्टोरेंट में एक दिन बार के लाइसेंस का शुल्क 20 हजार रुपये होता है।

आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान ने बताया की अवैध रूप से बाहर संचालन के मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मौके पर पकड़ी गई विदेशी मदिरा और वाइन को जब्त कर लिया गया है। बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नए साल को देखते हुए लगातार छापेमारी जारी है।