Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बाइक सवारों से जब्त किया 5 लाख का कैश, बाइक सीज कर पूछताछ जारी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्टैटिक सरविलान्स टीम जगह-जगह चेकिंग कर रही है। इसी दौरान मेरठ में दो बाइक सवार ₹500000 ले जाते हुए पकड़े गए। भारी मात्रा में कैश मिलने से पुलिस प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव हो गए। इसके बाद रुपए जब्त कर लिए गए और अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई।

दरअसल यह घटना मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के फ्लाईओवर इलाके की है। जहां पर स्टैटिक सर्विलांस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक स्वरों को रोका गया। जब दोनों की चेकिंग हुई तो मौके से 5 लाख रुपए कैश बरामद कर लिए गए। जब केश के बारे में पूछा गया तो आरोपियों के पास कोई जवाब नहीं था। जिसके चलते इस मामले को संदिग्ध मानते हुए कैश जप्त कर लिया गया है और अब आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। कि इस कैश को लेकर जवाब दें। दरअसल चुनाव में गलत रकम के इस्तेमाल ना हो। इसके लिए स्टेटिक सर्विलांस टीम मॉनिटरिंग कर रही है। और मेरठ में चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान यह दोनों आरोपी भारी भरकम कैश के साथ पकड़े गए हैं। और अब इनसे पूछताछ का दौर जारी है।