Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भोजपुरी एक्ट्रेस अनारा गुप्ता पर मुकदमा दर्ज, फिल्मों मे पैसे दोगुना करने का दिया झांसा

मेरठ: MMS लीक कांड से चर्चा में आई मिस जम्मू अनारा गुप्ता पर मेरठ में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। रुपहले पर्दे पर जलवे बिखरने वाली अनारा गुप्ता समेत दो लोगों पर भोजपुरी फिल्मों में इन्वेस्टमेंट के नाम पर रुपए ठगने का आरोप है। मेरठ के रहने वाले योगेश गुप्ता से 30 लाख की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में मेरठ की टीवी नगर थाने में अनार गुप्ता और शत्रुघ्न पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें दिलवाले 2, दिलजले 2 समेत ओल्ड हिंदी फिल्मों के रीमेक बनाने वाली कंपनी पर लोगों से ठगी करने का आरोप है। उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिलों में कई मुकदमे इस कंपनी और अनारा गुप्ता पर दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद अब मेरठ में भी अनारा गुप्ता और शत्रुघ्न के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपए ठगने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मेरठ के रहने वाले योगेश गुप्ता ने बताया कि उनसे भोजपुरी फिल्मों में इन्वेस्टमेंट के बाद रकम डबल करके देने का दावा किया गया था। पिछले काफी समय से वह अपनी रकम वापस पाने के लिए इन लोगों से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन इन लोगों ने रकम न तो वापस की और ना ही अब वापसी का आश्वासन दे रहे हैं। जिससे हताश होकर अब उन्होंने कानूनी मदद का सहारा लिया है। 

योगेश गुप्ता की माने तो अपने एक परिचित की मदद से वह पहले शत्रुघ्न से मिले और शत्रुघ्न ने उन्हें जल्द अमीर होने का ख्वाब दिखाते हुए लखनऊ में अनारा गुप्ता से मिलवाया। अनारा गुप्ता ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेर कर योगेश गुप्ता को कॉन्फिडेंस में लिया और फिर उनसे रुपए डबल करने के नाम पर 30 लख रुपए ठग लिए। योगेश गुप्ता ने मेरठ पुलिस को साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं। जिसमें उन्होंने कंपनी के अकाउंट में 21 लाख  रुपए दिए और दावा भी कर रहे हैं कि उन्होंने अनारा गुप्ता को भी ₹900000 दिए हैं जिसके चलते उनसे कल 30 लख रुपए की ठगी की गई। फिलहाल मेरठ के थाना टीपी नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और अब इस मामले की जांच की जा रही है। ताकि सही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा सके।