Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कारोबारी को लगाया 44 लाख का चूना, खुद को सेना का अफसर बताकर करता था ठगी

मेरठ के कारोबारी से 44 लाख की ठगी हो गई। खुद को सेना का अधिकारी बताकर फ्रॉड व्यक्ति ने लगातार ओटीपी मांगे और 44 लाख रुपए खातो में ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद अब इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के जौली शॉपिंग सेंटर का है। जहां खुद को सेना का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने फोन कॉल पर गणेश जी की मूर्तियों का आर्डर दिया। इन मूर्तियों के पेमेंट के लिए जौली शॉपिंग सेंटर का खाता वेरीफाई करने का ड्रामा किया गया। जिसके बाद उसके साथ ठगी का क्रम शुरू हो गया। एक के बाद एक 15 ट्रांजैक्शन हुई। जिसमें कुल 44 लाख रुपए की रकम ठग ली गई। जब खाते से रकम साफ हुई तो कारोबारी को होश आया। इसके बाद उसने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने 6 खातों को फ्रीज करने के लिए रिक्वेस्ट डाल दी है और ठगो की तलाश शुरू कर दी है।