Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

आर्मी बम शेल से तांबा निकालते वक्त कबाड़ी की दुकान में ब्लास्ट, एक की मौत, दो घायल

मेरठ में कबाड़ी की दुकान में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है। ब्लास्ट में कबाड़ी तौसीफ की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। आर्मी इंटेलिजेंस थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है।

यह दिल दहला देने वाली तस्वीरे मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के अमहेड़ा गांव की है। जहां पर कबाड़ी की दुकान में भीषण ब्लास्ट हुआ है। तौसीफ नाम का शख्स यह दुकान चलाता है। बताया जा रहा है कि आर्मी के बम शेल को तोड़ते हुए तेज धमाका हुआ और फिर इस धमाके में इसके शरीर के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद दो अन्य लोग घायल हो गए।

आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने जब दुकान की तलाशी ली तो कई बम शेल मौके से मिले हैं। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। इसके पास आर्मी के यह बम कहां से आए। माना जा रहा है कि जो बम आर्मी की फायरिंग रेंज में मिसफायर हो जाते हैं उन्हीं को कबाड़ी लोग खरीद लेते हैं और इसी बम शेल में से तांबा निकालने के चक्कर में तोड़ते हुए ब्लास्ट हो गया है। फिलहाल इस मामले पर जांच जारी है। मेरठ में पहले भी कई बार इस तरह के धमाके सामने आए हैं।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ