Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरठ 'पेशाब कांड' में पुलिस का बड़ा एक्शन, तीन आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने लगाए यह आरोप

मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन में रहने वाला 12वीं क्लास का छात्र अपनी मौसी के यहां 13 तारीख को मिठाई देने गया था। आरोप है कि रास्ते में उसको कुछ युवकों ने अपहरण लिया और बंधक बना लिया। इसके बाद जागृति विहार के सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं आरोपियो का जब इसे मन नहीं भरा तो उन्होंने छात्र पर पेशाब किया और उसका वीडियो भी बनाया। 

छात्र के गायब होने पर उसके परिजन पूरी रात उसको ढूंढते रहे लेकिन वह नहीं मिला सुबह जैसे तैसे छात्र अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिवार का आरोप है कि वह पुलिस के पास गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। 16 तारीख को दोबारा पुलिस के अधिकारियों से मिले और उसके बाद फिर मुकदमा दर्ज हो गया। परिजनों का आरोप है की हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है छात्र का अपहरण किया गया था लेकिन उसमें अपहरण की धाराएं नहीं लगाई गई है। परिजनों का कहना है कि उनको नहीं पता कि आखिर उनके बेटे के साथ ऐसा इन लड़कों ने क्यों किया है परिजनों का कहना है कि छात्र अभी सदमे में है और किसी से नहीं मिल रहा है। घटना की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से छात्र के साथ बदसलूकी की की गई।

आपको बता दे मेरठ पुलिस ने कुल 7 लोगों को नामजत करते हुए मुकदमा दर्ज किया है जिनके नाम अवी शर्मा, आशीष मलिक, राजन, मोहित ठाकुर और तीन अन्य नाम पता अज्ञात हैं इस मामले में धारा 147, 323, 504 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं अब इस मामले में वीडियो संज्ञान में आने के बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और वही इस मामले में दर्ज मुकदमे में 294 आईपीसी धारा भी बढ़ाई गई है। कुल मिलाकर अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि इस घटना के मामले में पूर्व में ही थाना मेडिकल में मुकदमा दर्ज किया गया था एक मुख्य अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और इसमें आज दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में कुल चार नामजद लोगों में से तीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है चौथे अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। इस मामले में 294 आईपीसी धारा भी मुकदमे में बढ़ाई गई है। इस मामले में जो परिजनों ने तहरीर दी थी उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पीड़ित के पिता ने जो भी तहरीर दी थी उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उसे समय उनका कोई आपत्ति नहीं थी और वीडियो संज्ञान में आने के बाद इसमें धाराएं बढ़ाई गई हैं।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ