Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में STF को बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी राजीव नयन गिरफ्तार

मेरठ: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा सेंधमारी करने वाले गैंग के एक अहम आरोपी की STF ने गिरफ्तारी कर ली है। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने नोएडा से राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। राजीव नयन मिश्रा वही शख्स है जिसने सामूहिक तौर पर पेपर आउट करके पढ़वाया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने राजीव नयन मिश्रा को नोएडा से गिरफ्तार किया है राजीव नयन मिश्रा पर आरोप है कि पेपर आउट गैंग का यह एक अहम सदस्य है। उत्तर प्रदेश में पेपर आउट मामले की जांच एसटीएफ कर रही है और एसटीएफ ने अब तक 13 आदमियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जबकि अभी तक 20 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। राजीव नयन पर आरोप है कि रीवा में राजीव नयन उस सेंटर का इंचार्ज था। जिसमें पेपर आउट करके पढ़ाया गया था। राजीव के पास से कुछ अहम दस्तावेज और कॉल रिकॉर्ड्स मिले हैं। जो सबूत के तौर पर इस्तेमाल किए जाएंगे। फिलहाल एसटीएफ आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है। ताकि पेपर लीक कांड की और भी परतें खुल सके। फिलहाल उसे मेरठ के थाना कंकरखेड़ा में रखा गया है। कुछ ही घंटे में उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा