Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Meerut: बजरंग दल नेता के चचेरे भाई को मारी गोली, पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी कहा सुनी

मेरठ सरधना थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी गई जिससे वह घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. घायल युवक सरधना के ही बजरंग दल के स्थानीय नेता का चचेरा भाई बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पुराने विवाद के चलते यह लोग समझौता करने के लिए गांव के बाहर इकट्ठा हुए थे जहां आपस में विवाद होने के बाद युवक को गोली मार दी गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो युवकों को हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र का है जहां रविवार को अटेरना गांव के युवकों के दो गुटों में संघर्ष हो गया इस दौरान बजरंग दल के स्थानीय नेता के चचेरे भाई को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि रविवार शाम को दर्जन भर युवक बाईको पर सवार होकर अटेरना गांव के बाहरी छोर पर पहुंचे थे. आरोप है की बाइक सवार यहां बैठकर शराब पीने लगे इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर इनमें कहा सुनी हो गई. मामला इतना बढ़ा की एक युवक विशाल ने वहां गोली चला दी. गोली लगने से सरधना के स्थानीय बजरंग दल के नेता मिलन सोम के चचेरे भाई लखन को लगी और घायल हो गया. गोली लगने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक युवक आरिफ को दबोच लिया. बताया जा रहा है की भीड़ ने आरिफ की पिटाई भी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरिफ को अपनी हिरासत में ले लिया, और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरिफ ने पूछताछ में बताया कि विशाल नाम के युवक ने गोली चलाई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य युवक को हिरासत में ले रखा है.

पुलिस का कहना है कि पुराने विवाद के समझौता करने के लिए दोनों ही युवकों के गुट गांव के छोर पर बैठे थे. जहां पर विशाल व उसके साथी भी मौजूद थे. इसी बीच दोनों ही गुटों में मारपीट शुरू हो गई और विशाल ने गोली चला दी जो की लखन को लगी है. 

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि कल दोपहर में थाना सरधना के अटेरना गांव में कुछ लड़के वहां पूर्व में हुई लड़ाई झगड़े के विवाद में समझौता करने के लिए इकट्ठा हुए थे. जहां पर उनमें दोबारा विवाद हो गया. जिसमें एक युवक के द्वारा फायर किया गया जिसमें एक लखन नाम के लड़के को जबड़े में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसने गोली मारी है उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है. यह मिलन सोम का भतीजा है. इन मेंकड़ी मोटरसाइकिल को लेकर कुछ विवाद चल रहा था जिसमें कुछ दिन पहले भी मारपीट हुई थी उसी के समझौते के लिए यह सब लोग वहां एक जगह इकट्ठा हुए थे.