Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बहराइच: गोंडा मजदूरी के लिए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बहराइच जिले के अशोक गांव निवासी एक युवक को पड़ोसी कोयला ठेकेदार मजदूरी के लिए जबरन गोंडा लेकर चला गया। गोंडा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गोंडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बुधवार को शव लेकर गांव पहुंचे परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बहराइच बलरामपुर मार्ग पर 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। तीन थानों की पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंची। एसडीएम और सीईओ के आश्वासन के बाद परिवार के लोगों ने जाम हटाया।

तहरीर देने के बाद भी पुलिस पर FIR ना दर्ज करने का लगा आरोप
दरगाह थाना क्षेत्र के अशोक गांव निवासी राजकुमार (33) पुत्र आसाराम श्रमिक था। राजकुमार के गांव निवासी कोयला ठेकेदार हसन के पास ₹6000 मजदूरी बकाया था। राजकुमार के भाई शिवकुमार ने बताया कि मंगलवार को वह हसन के घर मजदूरी का पैसा मांगने गया था। हसन ने पुराना पैसा देने और गोंडा जनपद के खरगूपुर में एक ईंट भट्ठे पर कोयला उतारने की एवज में रुपए देने की बात कही। लेकिन राजकुमार जाने को तैयार नहीं हुआ। भाई शिव कुमार का कहना है कि राजकुमार को हसन जबरन गाड़ी से साथ लेकर चला गया। वहां पर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका कहना है कि गले पर दबाव के निशान है। खरगूपुर थाने की पुलिस को तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

बहराइच बलरामपुर हाइवे पर शव को रखकर हाइवे किया जाम
बुधवार शाम को गांव पहुंचे। ग्रामीणों से वार्ता के बाद परिवार के लोगों ने शव बलरामपुर बहराइच हाईवे पर रख दिया। इसके बाद सड़क पर जाम लगा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बलरामपुर बहराइच और गोंडा हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई सूचना पाकर दरगाह, कोतवाली देहात और नगर की पुलिस पहुंच गई। मृतक राजकुमार के परिवारीजन डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। साथ ही आरोपी ठेकेदार और उसके पुत्रों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पाकर एसडीएम सदर पूजा यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया भी गांव पहुंचे। 

पुलिस प्रशाशन के समझाने के बाद शांत हुए परिजन
पुलिस ने मृतक परिवार के लोगों और ग्रामीणों से वार्ता की। एसडीएम और सीओ के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दे दिया गया है परिवार के लोगों को थाने पर बुलाया गया है।

पिटाई का भी लगाया आरोप
दरगाह थाना क्षेत्र के अशोक गांव निवासी शिवकुमार ने बताया कि उसके बड़े भाई राजकुमार का छह हजार रूपये बकाया हसन के पास है। दो दिन पूर्व जब राजकुमार अपना बकाया पैसा मांगने गया था तब कोयला ठेकेदार ने उसकी पिटाई भी की थी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी। ऐसे में उसके द्वारा भाई की हत्या की गई है।