Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

UP News: अलीगढ़ जिले के थाना रोरावर इलाके में एक 28 वर्षीय युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मृतक युवक के परिजनों के द्वारा इसकी सूचना इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने लोगों की मदद से फांसी के फंदे पर लटक रही युवक की लाश को नीचे उतारा। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए युवक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इलाका पुलिस मृतक युवक की मौत के कारणों का पता लगाने के साथ परिवार के लोगों से जानकारी जुटाते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है। वही प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मृतक युवक की पत्नी उसको छोड़कर अपने मायके चली गई थी। यही वजह है कि पत्नी के मायके जाने से नाराज शराब के आदि 28 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

आपको बता दें कि पूरा मामला अलीगढ़ जिले के थाना रोरावर क्षेत्र के सिद्दीकियांन गली का है। जहां का रहने वाला वसीम पुत्र निसार अहमद उमर 28 वर्ष का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के द्वारा इसकी सूचना इलाका पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मृतक के भाई के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया उसका भाई नशे का आदी था उसकी पत्नी के द्वारा उसे छोड़कर अपने मायके जाने के बाद उसके भाई के द्वारा यह कदम उठाया गया है। 

फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल इलाका पुलिस के द्वारा की जा रही है बताया जाता है कमरे के दरवाजे को बंद करने के बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है इलाका पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा।