Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

युवती के प्रेम प्रसंग का पता चलने पर भाई और मां ने गला रेत कर जिंदा जलाने का किया प्रयास, हालत गंभीर

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक युवती का गला रेतकर उसे जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक युवती के प्रेम प्रसंग का पता चलने पर उसके भाई और उसकी मां ने उसकी निर्मम हत्या का प्रयास किया। युवती बुरी तरह से जल चुकी है और उसकी हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस ने मामले में युवती के भाई और मां को हिरासत में ले लिया है।

हापुड़ एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ये घटना बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नवादा खुर्द की है। युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है। एएसपी ने बताया, "जांच में पता चला है कि युवती के भाई और उसकी मां को उसके किसी युवक के साथ में अवैध संबंधों की जानकारी हुई थी, जिसके कारण उसके परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पीड़िता की मां और उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।"

बताया जा रहा है कि युवती की तबियत काफी दिनों से सही नहीं थी। परिजन इलाके के एक अस्पताल में उसका इलाज करा रहे थे। सेहत में कोई सुधार न होने पर गुरुवार को उसका भाई और मां उसे गढ़मुक्तेश्वर के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि युवती गर्भवती है। इसके बाद युवती का भाई और मां, बाइक पर उसे लेकर घर के लिए निकले। गांव के जंगल में पहुंचने पर युवती के भाई ने बाइक में रखे ब्लेड से बहन का गले रेत दिया। इसके बाद मां के साथ मिलकर उस पर पेट्रोल डाला और जिंदा आग के हवाले कर दिया।

युवती की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। युवती को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बेहद गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।