Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पुलिस की एंटी रोमियो टीम द्वारा एक महिला को आत्महत्या करने से बचाया, परिजनों को सौंपा

मेरठ में एंटी रोमियो टीम ने एक महिला को आत्महत्या करने से बचा लिया और महिला को उस के परिजनों को सौंप दिया ,पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा भी की जा रही है

दरअसल पूरा मामला थाना सरधना क्षेत्र में एक महिला आत्महत्या करने के इरादे से गंग नहर में कूद गई इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई तुरंत ही पुलिस एक्शन में आई और गोताखोरों की मदद से महिला को बाहर निकाल लिया गया, इसके बाद महिला को अस्पताल में ले जाया गया और फिर उसके परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से पीड़ित है और डिप्रेशन में चल रही है। पुलिस द्वारा उक्त महिला को परिजनो के सुपुर्द किया गया। 

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि कल सरधना थाना क्षेत्र के दौराला पुल के पास एक महिला गंग नहर में कूद गई थी। जिसको पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बचा लिया और उसे महिला को उनके परिजनों को सौंप दिया। महिला के परिजनों ने बताया कि महिला डिप्रेशन में चल रही है और वह उसी के कारण उसने यह कदम उठाया है। उन्होंने ये भी बताया की गंग नहर के पास कई ऐसी घटनाएं होती है और जिसमें पुलिस ने कई लोगों को बचाया है। एक टीम वहां लगातार रहती है जो लोगों की जान बचाने का सराहनीय कार्य करती है।