Breaking News

महाराष्ट्र में 5 बजे तक 53.40 फीसदी मतदान     |   हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिया     |   तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 93 सीटों पर हुई थी वोटिंग     |   MLA अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में FIR, मारपीट से जुड़ा है मामला     |   तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान, 93 सीटों पर हो रही वोटिंग     |  

एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में रहेगा गेंदबाजों का बोलबाला या बल्‍लेबाज उड़ाएंगे गर्दा, जानें पिच रिपोर्ट

बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्‍ड कप 2023 का 11वां मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव एक्‍शन दोपहर 2 बजे से होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा। न्‍यूजीलैंड की टीम इस समय वर्ल्‍ड कप 2023 की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर काबिज है।

न्‍यूजीलैंड के नियमित कप्‍तान केन विलियमसन बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में उपलब्‍ध रहेंगे, जिससे टीम की ताकत बढ़ेगी। कीवी टीम की कोशिश आज जीत की हैट्रिक लगाने की होगी। वहीं शाकिब अल हसन के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने की होगी। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में आज अपना तीसरा मुकाबला खेलेंगी। चलिए आपको बताते हैं कि चेन्‍नई की पिच से किसे मदद मिलने वाली है।

चेन्‍नई की पिच पर आखिरी मुकाबला भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जो कि लो स्‍कोरिंग रहा था। 8 अक्‍टूबर को खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 199 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया था। चेन्‍नई की पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है। भारतीय टीम के स्पिनर्स यहां अपना जलवा बिखेर चुके हैं।