Breaking News

महाराष्ट्र में 5 बजे तक 53.40 फीसदी मतदान     |   हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिया     |   तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 93 सीटों पर हुई थी वोटिंग     |   MLA अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में FIR, मारपीट से जुड़ा है मामला     |   तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान, 93 सीटों पर हो रही वोटिंग     |  

क्या धोनी होंगे टीम से बाहर, जानें प्लेइंग 11?

आईपीएल का 18वां मुकाबला हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। तो वहीं यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा चेन्नई को चेन्नई को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रूप में एक बड़ा झटका लग सकता है।

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद धोनी लंगड़ाते हुए नज़र आए थे। पिछले साल आईपीएल के बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई थी। ऐसे में फ्रेंचाईजी उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी और उन्हें इस मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। अगर वे नहीं खेलते हैं तो युवा बल्लेबाज अरवेल्ली अवनीश डेब्यू कर सकते हैं। क्योंकि धोनी के अलावा चेन्नई के पास विकेट कीपर के रूप में अभी सिर्फ अवनीश ही मौजूद हैं।     

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी/अरवेल्ली अवनीश (विकेट कीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/मुकेश चौधरी।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।