Breaking News

महाराष्ट्र में 5 बजे तक 53.40 फीसदी मतदान     |   हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिया     |   तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 93 सीटों पर हुई थी वोटिंग     |   MLA अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में FIR, मारपीट से जुड़ा है मामला     |   तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान, 93 सीटों पर हो रही वोटिंग     |  

भारत-न्यूजीलैंड मैच में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड, 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने OTT पर देखा मुकाबला

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार यानी OTT पर रिकॉर्ड 4.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा। OTT पर अब तक किसी भी क्रिकेट मैच को इतने लोगों ने लाइव कभी नहीं देखा था।

भारत-न्यूजीलैंड के इस मैच ने इसी वर्ल्ड कप में बने भारत-पाकिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इस मैच को 3.5 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा था। हालांकि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से तुलना करें तो OTT पर व्यूअरशिप के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 2023 का IPL फाइनल तीसरे नंबर पर है। इसे 3.2 करोड़ दर्शकों ने देखा था।